19 जनवरी, 1982 को बनारस-मिर्जापुर रोड पर स्थित बाबर बाजार (जो तब के बनारस जिले में आता था और अब चंदौली जिले में है) में मजदूरों, किसानों, खेतिहर मजदूरों और छात्रों का एक विशाल जनसमूह प्रदर्शन कर रहा था। इस प्रचंड आंदोलन का आयोजन केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और महासंघों द्वारा बुलाई गई अखिल भारतीय हड़ताल के आह्वान पर किया गया था। इस आंदोलन का नेतृत्व जिले के किसान नेता कॉमरेड भोला पासवान कर रहे थे। सुबह से ही आंदोलन में शिरकत करने के लिए लोगो के समूहों के समूह आ रहे थे। बनारस के छात्र इसमें बड़ी संख्या में जोश के साथ हिस्सा ले रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर शांतिपूर्ण नाकाबंदी की थी जिसके चलते परिवहन पूरी तरह से बंद हो गया था। पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के इस शांतिपूर्ण विरोध के खिलाफ क्रूर कार्यवाही शुरू कर दी और प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में कॉमरेड भोला पासवान की मौत हो गई, लेकिन यह विरोध प्रदर्शन रुका नहीं। ऐसी कठिन परिस्थिति में कॉमरेड भोला पासवान के छोटे भाई, कॉमरेड लाल चंद पासवान जो एक छात्र थे और और अशोक इंटर कॉलेज में एसएफआई इकाई के संयोजक थे, ने अत्यधिक साहस दिखाते हुए आंदोलन का नेतृत्व संभाला। युवा साथी लाल चंद पासवान भी पुलिस की गोली का शिकार हुए। एक ही परिवार के इन साथियों की शहादत के आलावा भी विभिन्न संगठनों के 32 साथी पुलसि कार्यवाही में घायल हो गए। लोगो के रोष और क्रोध से बचने के लिए मानवता की सारी हदें पार करते हुए उत्तर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निर्देशन पर पुलिस ने उनके परिवार को बताए बिना ही दोनों शहीदों के शवों को रामसांची में 75 किलोमीटर दूर ले जाकर जला दिया।
इसी दिन ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सफल हड़तालें आयोजित करते हुए वीरता और बलिदान की ऐसी ही कहानी तमिलनाडु के खेतिहर मजदूरों ने भी लिखी थी। पुलिस ने अन्नाद्रमुक सरकार के निर्देशन में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और तीन साथियों की मौत हो गई। नागपट्टिनम जिले के थिरुमगनम में अखिल भारतीय खेत मज़दूर यूनियन के कार्यकर्ता कॉमरेड अंजन और कॉमरेड नागूरन पुलिस की गोलीबारी में मारे गए और भारतीय खेत मजदूर यूनियन के एक कार्यकर्ता कॉमरेड ज्ञानशेखरन की थिरु थुरईपूंडी में मौत हो गई।
आज़ाद भारत के इतिहास में शायद पहली बार ऐसी संयुक्त हड़ताल का आयोजन किया गया था जो न केवल पूरी तरह से सफल रही बल्कि इसकी सफलता ने भविष्य में मजदूरों और किसानों की एकता कायम करते हुए संयुक्त संघर्षों के बीज बोए थे। भारत की मेहनतकश अवाम की इसी एकता ने, एक साल लम्बे चले किसान आंदोलन जिसमें ट्रेड यूनियनों और खेत मज़दूरों की सक्रिय भागीदारी थी, भाजपा नेतृत्व की केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापिस लेने के लिए मज़बूर कर दिया। हमारे समय के सबसे बड़े और शांतिपूर्ण संघर्षों में से एक जिसमें 700 से अधिक किसानों की शहादत हुई ने किसान मजदूर एकता को फिर से परिभाषित किया है। इस आंदोलन में ‘किसान मजदूर एकता’ पिछले साल के दौरान सबसे ज्यादा लगाए जाने वाले नारों में से एक बन गया है। यह केवल एक नारा ही नहीं था परन्तु वास्तव में किसानों के साथ मज़दूर और मज़दूरों के साथ किसान सांझे संघर्ष में कंधे से कन्धा मिलाकर लड़ाई लड़े हैं।
इस वर्ष हम 19 जनवरी 1982 की ऐतिहासिक संयुक्त हड़ताल के 40 वर्ष पूरे होने पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और याद कर रहें है उस इतिहास को जो भारत में मजदूर वर्ग के पक्ष में व्यवस्था परिवर्तन की यात्रा में और लोगों की लोकतांत्रिक क्रांति के माध्यम से एक समतावादी समाज की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था। एक लम्बी संयुक्त लड़ाई में किसान मज़दूर एकता के परिचायक इस हड़ताल के दिन कुल मिलाकर 10 शहीदों (मजदूरों, किसानों और खेतिहर मजदूरों) ने देश के अलग अलग हिस्सों में सरकारों द्वारा किए गए क्रूर दमन का बहादुरी के साथ सामना करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीदों में से ज्यादातर गरीब खेतिहर मजदूर थे जो मजदूर वर्ग के साथ एकजुटता में सड़कों पर उतर आए थे। इस देशव्यापी आम हड़ताल और बंद में व्यापक एकता और नेतृत्व ऐसा था कि पूरे देश में में शहरी और ग्रामीण सर्वहारा ने संयुक्त आंदोलन में एक साथ शामिल होते हुए स्वतंत्र भारत में जुझारू संघर्षों के इतिहास में सबसे शानदार अध्याय का नेतृत्व किया।
किसान मज़दूर एकता की परिचायक पहली संयुक्त हड़ताल एक साल से लगातार चल रहे अभियान का नतीजा थी। 23 मार्च, 1981 को दिल्ली में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 4 जून, 1981 को तत्कालीन बॉम्बे (अब मुंबई) में मज़दूरों का एक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह सभी मज़दूर संगठनों को मज़दूरों के सांझे मुद्दों पर एकजुट कर सांझे संघर्षों को शुरू करने का प्रयास था। इस अधिवेशन में पूरे देश से सीटू, एटक, इंटक, एचएमएस, बीएमएस जैसे प्रमुख ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों के अखिल भारतीय संघों के प्रतिनिधियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अधिवेशन में पास किया गया 13-सूत्रीय मांग पत्र (डिमांड चार्टर) ट्रेड यूनियनों के नेतृत्व के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस डिमांड चार्टर में मजदूर वर्ग की बुनियादी मांगों के अलावा, खेत मज़दूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी, खेत मज़दूरों के लिए एक व्यापक कानून, किसानों की उपज के लिए लाभकारी मूल्य, सभी तरह की आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न, खाद्य तेल, कपड़ा, चीनी आदि की सहकारी दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से रियायती कीमतों पर बिक्री जैसी मांगें शामिल थीं। चार्टर में उठाई गई ये मांगें किसानों, खेत मज़दूरों और समाज के अन्य वर्गों को लामबंद करने की कुंजी थीं।
इस अधिवेशन ने 19 जनवरी, 1982 को एक अखिल भारतीय आम हड़ताल आयोजित करने और इसकी तैयारी के लिए क्षेत्रीय सम्मेलनों की एक श्रृंखला, देश के विभिन्न हिस्सों में रैलियों और एक संसद मार्च का आयोजन करने का निर्णय भी लिया। राष्ट्रीय अभियान समिति के बैनर तले हड़ताल का यह आह्वान केवल ट्रेड यूनियनों द्वारा किया गया था, लेकिन किसान, खेत मज़दूरों और जनता के अन्य हिस्से डिमांड चार्टर के आधार पर हड़ताल में शामिल हुए।
इस अधिवेशन के निर्णय के अनुसार ही 23 नवंबर 1981 को संसद तक एक विशाल मार्च का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से लाखों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। नज़ारा ऐसा था कि देश के सभी भागों से आए खेतिहर मजदूरों सहित मजदूरों से ‘बोट क्लब’ पूरी तरह भर गया था। नेतृत्व के सचेत प्रयास से प्रतिरोध के माहौल का निर्माण किया गया था जिसके परिणामस्वरूप हड़ताल को बड़ी सफलता मिली। केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों ने हड़ताल की तैयारी को बाधित करने के लिए हर हथकंडा इस्तेमाल किया। हड़ताल से पहले तबादलों, धमकियों, फर्जी मुकदमों का दौर चला और अंत में हड़ताल के दिन पुलिस फायरिंग हुई, लेकिन मजदूर वर्ग के इस वीरतापूर्ण प्रयास को दर्ज करने से इतिहास को कोई नहीं रोक सका।
जैसा कि पहले कई बार कहा गया है कि किसान मज़दूर एकता की यह केवल शुरुआत थी और हड़ताल के बाद भी ट्रेड यूनियनों ने इस एकता को जारी रखने का फैसला किया और मज़बूती से शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी रही । तमिलनाडु में सीटू ने हर साल प्रत्येक सदस्य से ₹1 लेने और हमारे शहीदों के परिवारों को देने का फैसला किया और पहले साल ही 40,000 रुपए का फंड इकट्ठा किया। तब से, ट्रेड यूनियनों की कई अखिल भारतीय हड़तालें आयोजित की गई हैं। हाल के दिनों में इन अखिल भारतीय हड़तालों में ग्रामीण मेहनतकश यानी किसान और खेतिहर मजदूर ग्रामीण बंद के माध्यम से शामिल हुए जिससे हड़ताल काफी प्रभावी साबित हुई है।
इस हड़ताल का इतिहास हमें बताता है कि एकजुट संघर्ष के लिए मौजूद ठोस परिस्थितियों के बावजूद एकता बनाने के लिए एक सचेत प्रयास की आवश्यकता है। वर्तमान में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी नवउदारवादी आर्थिक नीतियों और सांप्रदायिक हिंदुत्व की राजनीति के माध्यम से समाज के सभी वर्गों पर हमला कर रही है। मज़दूरों के मूल अधिकार छीने जा रहे हैं और चार श्रम संहिताओं के माध्यम से उनके भविष्य को संकट में डाला जा रहा है, कृषि क्षेत्र में सरकार अपनी जिम्मेदारी से हटते हुए और कृषि में बड़े निगमों के प्रवेश के लिए तीन कृषि कानूनों को लाकर किसानों के खिलाफ जंग छेड़े हुए थी, खेत मज़दूर जो ग्रामीण भारत में आर्थिक और सामाजिक रूप से सबसे वंचित मजदूर हैं, लगातार घटते काम, न्यूनतम मजदूरी का अभाव, मनरेगा को साजिश के तहत ख़त्म करने के प्रयास और सामाजिक सुरक्षा ढांचे जैसे पीडीएस, सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन आदि के कमजोर होने के कारण जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लगातार कम होती या स्थिर मजदूरी और महंगाई के साथ-साथ भारी बेरोजगारी (शहरी और ग्रामीण दोनों) ने स्थिति को और बदतर बना दिया है।
वर्तमान समय में किसान, ग्रामीण और शहरी सर्वहारा वर्ग की एकता अधिक महत्वपूर्ण है और न केवल सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ बल्कि बड़े कॉरपोरेट्स के खिलाफ भी एकजुट संघर्ष करने की आवश्यकता है । इस मामले में संयुक्त किसान आंदोलन ने एक मिसाल कायम की है। किसान आंदोलन की एक बड़ी उपलब्धि यह है कि मेहनतकश वर्ग ने अपने दुश्मन की पहचान कर ली है। किसान संघर्ष सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ नवउदारवादी आर्थिक नीति और बड़े कॉरपोरेट्स के खिलाफ था। इसकी परिचायक है ‘अंबानी- अदानी की सरकार’ की बात का जनमानस के पटल घर कर जाना और किसान आंदोलन के द्वारा Jio सिम सहित कॉरपोरेट्स के उत्पादों के बहिष्कार के आह्वान को भारी जनसमर्थन मिलना । हालात यहाँ तक पहुँच गए थे कि इन कॉर्पोरेट को जनता में सफाई देनी पड़ी। यह है सांझे दुश्मन की सही पहचान क्योंकि इन्हीं कॉर्पोरेट्स के दबाव में सरकार मज़दूरों के लिए श्रम संहिता लाई है, सार्वजानिक उपक्रमों को इनके दबाव से ही औने पौने दाम में बेचा जा रहा है, बेंकों का निजीकरण किया जा रहा है, कल्याणकारी राज्य को कमजोर किया जा रहा है और छात्रों के खिलाफ नई शिक्षा नीति लाई है।
जब मेहनतकश वर्ग ने अपने खुद के अनुभवों से अपने दुश्मन की पहचान कर ली है, उसी समय उन्होंने अपने दोस्तों की भी पहचान कर ली है। आम तौर पर किसानों और मज़दूरों को महगाई और आय की असमानताओं के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता है। लेकिन पिछले एक साल के संघर्ष के दौरान दोनों वर्गों पर भाजपा की नव-अर्थशास्त्र नीतियों का समान हमला हुआ है । सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने एस के एम के संघर्ष को अपना सक्रिय समर्थन दिया और संयुक्त किसान मोर्चे ने चार श्रम संहिताओं और पीएसयू के निजीकरण का मुद्दा भी उठाया। मनरेगा और पीडीएस के मुद्दों को ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चे ने उठाते हुए खेत मज़दूरों को अपने संघर्ष के करीब लाया है। किसान संघर्ष के समर्थन में मज़दूरों की भारी लामबंदी हुई और किसान और खेतिहर मजदूर ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई हड़तालों का हिस्सा बन गए।
यह परिणाम है मजदूरों, खेतिहर मजदूरों और किसानों के नेतृत्व के सचेत प्रयासों का । किसानों की जीत के बाद नेतृत्व की ओर से इस एकता को जारी रखने की बात दोहराई गई। पिछले सात वर्षों के दौरान भारत के सामने एक बड़ा सवाल था कि कैसे भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी हिंदुत्व की राजनीति, जो लोगों की एकता को धार्मिक और जातिगत पहचान के आधार पर तोड़ती है, का सामना किया जाये । इसका उत्तर मज़दूरों, खेतिहर मजदूरों और किसानों की एकता और मुद्दों पर आधारित उनके संयुक्त संघर्ष में निहित है। इस संघर्ष को आम लोगों के व्यापक समर्थन की आवश्यकता है। वर्तमान स्थिति यह है समाज के सभी हिस्से एक सत्तावादी सरकार के खिलाफ संघर्ष में लगे हुए हैं, जो नाजियों की फासीवादी विचारधारा के भारतीय संस्करण हिंदुत्व की विचारधारा द्वारा निर्देशित है। देश की मेहनतकश जनता की यह लड़ाई 19 जनवरी 1982 की अखिल भारतीय हड़ताल के शहीदों की विरासत की निरंतरता है।
सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मज़दूर यूनियन ने इस दिन को पूरे देश में मनाने का फैसला किया है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को उजागर करते हुए भारत को नवउदारवादी नीतियों और भाजपा के नेतृत्व में सांप्रदायिकता के दोहरे हमले से बचाने के लिए भविष्य के संघर्षों के लिए मेहनतकश की एकता को और मजबूत किया जायेगा ।
Remembering the historical United strike of 19 January 1982, Dr. Vikram Singh
JANUARY 19, 2022, marking four decades of the historic all India strike in 1982 will be observed throughout the country. The CITU, AIKS and AIAWU have decided to observe this day highlighting its importance and further strengthening peasant-workers unity for future struggles to save India from twin attacks of neoliberal policies and communalism led by the BJP.
IMPORTANCE OF JANUARY 19
On January 19, 1982, peasant leader Bhola Paswan was leading a huge mobilisation of workers, peasants, agricultural workers and students at Babur Bazar on the Banaras-Mirzapur Road (then in Banaras district, but now in Chandauli district), as part of all India strike called by the central trade unions and federations. The protesters organised a peaceful blockade on the road and the transport was totally halted. The peaceful protest saw brutal police action without any warning. The police opened indiscriminate firing on the protesters. Comrade Bhola Paswan died in the police firing, but the protest was not halted. His younger brother, Lal Chand Paswan, a student and convener of the SFI unit at Ashok Inter College, took up the leadership showing enormous courage. He was also shot by the police. Another 32 comrades from mass and class organisations were injured. The police under the direction of the Congress government of Uttar Pradesh took away the bodies of two martyrs to a distance of 75 km to Ramsanchi and burned them without informing their families.
A similar story of courage and sacrifice was written on the same day by the agricultural workers in Tamil Nadu who organised successful strikes in the rural areas along with trade unions. Police opened firing on the protesters under the direction of the AIADMK government and three comrades were killed. Comrade Anjan and Comrade Nagooran, activists of All India Agricultural Workers Union, were killed in police firing at Thirumagnanam of Nagapattinam district and one activist of Bhartiya Khet Mazdoor Union Comrade Gunasekharan was killed in ThiruThuraiPoondy.
This was a successful strike that sowed the seeds of future united struggles of workers and the peasantry. The same unity of the farmers and the working class forced the BJP-led central government to withdraw three farm laws after a year-long struggle of the peasantry joined actively by agricultural workers and trade unions. One of the largest yet peaceful struggles of our times has seen the martyrdom of more than 700 farmers. It redefined the peasant-worker unity as ‘kisan mazdoor ekta’ became one of the most shouted slogans during last year.
This year we are observing 40 years of the joint strike of January 19, 1982, which was an important step in the journey of change in India. The day witnessed 10 workers, peasants and agricultural labourers making the supreme sacrifice in different parts of the country in brutal repressions unleashed by the governments.
Most of those killed were poor agricultural workers who had come out on the streets in solidarity with the working class. Such was the broader unity and leadership in one of the first countrywide general strikes and bandh in independent India. The urban and rural workers joined together in a day’s strike all over the country and led one of the most glorious episodes in the history of militant struggles in independent India.
This strike was the result of a consistent campaign for over one year. A meeting of Central Trade Unions was conducted on March 23, 1981, in Delhi, which decided to organise a national convention of the working class at the then Bombay (now Mumbai) on June 4, 1981. This was the effort to unite all unions on workers’ issues and launch united struggles.
The convention was attended by delegates of major trade unions like CITU, AITUC, INTUC, HMS, BMS, representatives from all-India federations of government employees, public sector employees and others who participated in large numbers. The convention adopted a 13-point demand charter which reflects the visionary approach of the leadership of the trade unions.
Apart from the basic demands of the working class, the charter of demands included demands like minimum wages for agricultural workers, comprehensive legislation for agricultural workers, remunerative prices for the peasants’ produce, the sale of all essential commodities such as food grains, edible oils, cloth, sugar, etc. at subsidised prices through a network of shops. All this in a comprehensive public distribution system under the control and supervision of popular committees and stringent measures against black-marketeers, hoarders and smugglers, speculators and officers protecting them. These demands raised in the charter were the key to mobilising the peasantry, agricultural workers and other sections of the society.
The convention decided to organise an all India general strike on January 19, 1982, and a series of regional conventions for its preparation, rallies in different parts of the country and a Parliament march. The call for the strike was given under the banner of the National Campaign Committee by the trade unions only, but peasantry, agricultural workers and other sections of masses joined the strike on the basis of the demand charter.
A massive march to Parliament was organised on November 23 in the same year, which was attended by lakhs of workers from all over the country. The Boat Club was completely filled by the workers, including agricultural workers, who have come from all parts of the country.
There was an environment of resistance built on the conscious effort which resulted in the huge success of the strike. The central government and various state governments used all means to disrupt the preparation for the strike. There were rounds of transfers, threatening, fake cases before the strike and finally police firing on the day of the strike, but nothing could stop history from registering this valiant effort of the working class.
After the strike, trade unions decided to continue this unity and stood with the families of the martyrs’ families. In Tamil Nadu, CITU decided to collect one rupee from each member every year and give it to the families of our comrades. They collected a fund of Rs 40,000 for them in the first year. Since then, many all India strikes of trade unions have been organised. Joined by the rural masses, i.e., the peasantry and agricultural workers through rural bandhs, all India strikes have proven to be quite effective in recent times.
The history of this strike tells us that a conscious effort is required to build unity despite prevailing concrete conditions for a united struggle. The Modi-led BJP government is attacking all sections of the society through its anti-people neoliberal economic policies and communal Hindutva politics. The basic right of workers is being snatched and their future is set into peril through four labour codes, farmers were under attack from the entry of big corporates in agriculture assisted with three farm laws, agricultural workers, the most deprived sections (both economically and socially) of the working class in rural India, is struggling for surviving due to ever-decreasing working days, deliberate mishandling of MNREGA and weakening of a web of social security measures e.g. PDS, public sector health. Stagnant wages, price rise along huge unemployment (both urban and rural) has further worsened conditions.
In present times, the unity of the peasantry, rural and urban proletariat is more important. These are the times which demand the united struggle not only against the ruling party but against the big corporates. The peasant movement has set the example. One of the major achievements of the peasant movement is that the working-class has identified its enemy. The peasant struggle was against the ruling party as well as big corporates. The popular narrative was ‘Ambani- Adani ki sarkar’ and they called for a boycott of products of corporates, including Jio Sim, and we have witnessed a huge response to these calls.
When the working class has identified their enemy through their own experiences, at the same time they have identified their friends. Normally peasants and workers are pitted against each other for price rise and income inequalities. But during the last year of struggle, both sections were under attack by the same neoliberal economic policies of BJP which brought both together. The joint platform of central trade unions extended its active support to the struggle of SKM and SKM also took the issue of four labour codes and privatisation of PSUs. The issues of MNREGA and PDS are raised by both CTUs and SKM bringing agricultural workers closer. There were huge mobilisations of workers in support of the farmers’ struggle and farmers and agricultural workers became part of strikes and other actions called by Trade Unions.
These were deliberate efforts by the leadership of workers, agricultural workers and peasants. After the victory of farmers, it was reiterated by the leadership to continue this unity. During the last seven years, a big question was confronting India: How to fight the politics of divisive Hindutva championed by BJP and RSS, which break the unity of people on their religious and caste identities. The answer is workers and peasant unity based on their issues which should call for broader support of common people. The common strike of January 19, 1982, was an important step in this direction. CITU, AIKS and AIAWU have decided to observe this day throughout the country highlighting its importance and further strengthening peasant-workers unity for future struggles to save India from twin attacks of neoliberal policies and communalism led by the BJP.
The present situation is seeing people from all walks of life engaged in a struggle against an authoritarian government, which is guided by the ideology of Hindutva, an Indian version of the fascist ideology of the Nazis. This is the continuation of the legacy of the martyrs of the 1982 all India strike, which was joined by various sections of toiling masses on their issues, thus unifying an India of diversity.